जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार उनके बयान को लेकर बवाल मच गया है। अब सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्या बोल दिया है, जिसकी वजह से हंगामा मच गया है।
उनके 15 सेकेंड वाले बयान से विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचीं नवनीत ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि 15 मिनट पुलिस हट जाए तो हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं। उनके इस बयान पर हंगामा मच गया है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, ‘मैंने छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या?
और एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे. समझा-समझा कर कि मियां ठहरो, दो दिन हैं छोड़ दूं? तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है।

मेरा छोटा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना… जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो…’ओवैसी ने आगे कहा कि अभी तो वह सिंगल ले रहा है। कह दूं कल से शुरू करो बैटिंग? शुरू हो गया टी20 का तो तुम्हारा भी कैसा होगा देखो. दरअसल, इस विवाद की शुरुआत नवनीत राणा के एक आक्रामक बयान से हुई।
बता दे कि हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा, कि छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो तो हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं छोटे भाई (अकबरुद्दीन) को कहना चाहती हूं कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, लेकिन हमें तो सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। अगर हम सामने आ जाएं तो हमें सिर्फ 15 सेकेंड ही लगने वाले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
