जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में बिहार के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद यह पहला मौका है जब उनके बेटे ओसामा के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. पिता की मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत संभालने की कोशिश में लगे ओसामा के खिलाफ सीवान जिले ने विधान परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में केस दर्ज हुआ है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात रईस खान के काफिले पर ए.के. 47 से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन लोगों को गोलियां लगी थीं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें से एक नाम शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का भी है. पुलिस ने ओसामा के अलावा पूर्व मुखिया साबिर मियां, गुड्डू मियां, मोहम्मद आफताब, आसिफ सिद्दीकी, चवन्नी सिंह, आज़ाद अंसारी और डब्लू खान के खिलाफ मुकदमा कायम किया है.

मोहम्मद शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के प्रभावशाली नेताओं में माने जाते थे. वह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे. सीवान जिले से वह चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे. कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ 53 साल की उम्र में उनकी जान चली गई. उनकी मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को उनके बेटे ओसामा ने संभालना शुरू किया. राजनीति के शुरुआती सफ़र में ही ओसामा के खिलाफ हत्या जैसा संगीन अपराध का मामला दर्ज हो गया है.
यह भी पढ़ें : केमिकल इंजीनियर है गोरखनाथ मन्दिर का हमलावर
यह भी पढ़ें : CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरखनाथ मन्दिर पर हमला
यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					