Saturday - 13 January 2024 - 4:42 PM

भगवान शिव को भेजा नोटिस, सात दिन में कब्ज़ा हटा लो वर्ना…

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के जल संसाधन विभाग ने भगवान शिव के नाम अवैध कब्ज़े का नोटिस जारी करके हड़कम्प मचा दिया है. विभाग की तरफ से एसडीओ के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस में भगवान शिव को एक सप्ताह का समय दिया गया है.

जल संसाधन विभाग ने दरअसल 46 लोगों को अवैध कब्ज़ा हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. जांजगीर- चांपा में नहर के किनारे बना शिव मन्दिर भी सरकारी ज़मीन पर है. जल संसाधन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों की सूची बनाई और 46 अवैध कब्जाधारियों को एक सप्ताह में कब्ज़ा हटा लेने का नोटिस जारी कर दिया. इन्हीं अवैध कब्जाधारियों में शिव मन्दिर भी आ गया और भगवान शिव के नाम भी नोटिस जारी कर दिया गया.

शिव मन्दिर के पुजारी संतोष तिवारी ने बताया कि यह मन्दिर वर्ष 2001 में बना था. बीस साल से यहाँ लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों की इसमें बड़ी आस्था है. उन्होंने बताया कि नोटिस भगवान के नाम से आया है और कहा गया है कि सात दिन में अपना कब्ज़ा हटा लें वरना इसे तोड़ दिया जायेगा. मन्दिर तोड़ना अच्छी बात नहीं है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सात दिन बाद जल संसाधन विभाग क्या कार्रवाई करता है.

यह भी पढ़ें : हिरासत में लिया गया दरोगा, चल रही पूछताछ

यह भी पढ़ें : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमारे जैसे हिन्दू मन्दिर नहीं जा सकते

यह भी पढ़ें : इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com