न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल में हुए बवाल के बाद खबर थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली रद्द कर दी गई है लेकिन योगी ने रैली करने की बात कही है। अपने ट्विटर पर सीएम योगी ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘बंगाल मैं आपके बीच रहूंगा, याचना नहीं अब रण होगा।’
योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर टीएमसी को चैलेंज करते हुए लिखा-
‘बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं। याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! जय हो!’
आखिर क्या है मामला
इससे पहले खबर आई थी कि सीएम योगी की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा था, कल इस रैली के लिए स्टेज तैयार किया जा रहा था, तभी वहां मौजूद मजदूरों को पीट-पीटकर भगा दिया गया और स्टेज को तोड़ दिया गया। इतनी जल्दी दूसरा स्टेज तैयार नहीं हो सकता था, इसलिए हमें रैली रद्द करनी पड़ी, लेकिन इसके ठीक बाद योगी आदित्यनाथ का ट्वीट सामने आया।
अमित शाह नहीं चाहते रद्द हो रैली
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नहीं चाहते कि किसी भी हाल में सीएम योगी की रैली रद्द हो। इसके बाद एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की रैलियों के लिए तैयारियां शुरू हो गईं। बीजेपी कार्यकर्ता बवाल के बाद एक बार फिर से व्यवस्था में जुट गए हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

