जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। तिलक वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है।
तिलक वर्मा ने निभाई संकटमोचक की भूमिका
पाकिस्तान द्वारा मिले 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन तिलक वर्मा ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा और भारत को 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन तक पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) की साझेदारी से तेज शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।
-
कुलदीप यादव: 4 ओवर, 30 रन, 4 विकेट
-
अक्षर पटेल: 4 ओवर, 26 रन, 2 विकेट
-
वरुण चक्रवर्ती: 4 ओवर, 30 रन, 2 विकेट
-
जसप्रीत बुमराह: 2 विकेट
नेताओं की प्रतिक्रियाएँ
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर सियासी गलियारों से भी प्रतिक्रियाएं आईं।
-
अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा): “एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ़ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!”
-
ब्रजेश पाठक (डिप्टी सीएम, यूपी): “जय हो! भारत की ऐतिहासिक एवं शानदार जीत! पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने पर टीम इंडिया और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”
-
योगी आदित्यनाथ (सीएम, यूपी): “मैदान कोई भी, जीत हमारी होती है।”
एशिया कप 2025 फाइनल का स्कोरकार्ड
-
पाकिस्तान: 146/10 (19.1 ओवर)
-
भारत: 150/5 (19.4 ओवर)
-
भारत जीता: 5 विकेट से
भारत ने एक बार फिर साबित किया कि बड़े मुकाबलों में उसका दबदबा कायम है। तिलक वर्मा की जिम्मेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन ने टीम इंडिया को 9वीं बार एशिया कप विजेता बनाया।