Saturday - 17 January 2026 - 8:24 PM

सेहत से समझौता नहीं…इंदौर में ₹3 लाख के वाटर प्यूरीफायर के साथ पहुंचे शुभमन गिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली. नए साल की शुरुआत में देश के सबसे स्वच्छ शहरों में गिने जाने वाले इंदौर में दूषित पानी से कई लोगों की मौत की घटनाओं ने सभी को चौंका दिया है।

इस घटना के बाद शहर में पानी की गुणवत्ता को लेकर सतर्कता बढ़ गई है और लोग सेहत के साथ किसी भी तरह का जोखिम लेने से बच रहे हैं।

इसी सतर्कता का असर भारतीय क्रिकेट टीम पर भी देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए इंदौर पहुंचते ही टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपने होटल के कमरे में एक खास वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। बताया जा रहा है कि इस प्यूरीफायर की कीमत करीब 3 लाख रुपये है।

हालांकि भारतीय टीम इंदौर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई है, जहां पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठने की गुंजाइश कम ही होती है, लेकिन शुभमन गिल किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते। यही वजह है कि उन्होंने अपने कमरे में निजी इस्तेमाल के लिए यह प्यूरीफायर लगवाया।

इस हाई-एंड वाटर प्यूरीफायर की खास बात यह है कि यह आरओ और बोतलबंद पानी को भी दोबारा पूरी तरह शुद्ध करने में सक्षम है। मशीन को सीधे शुभमन गिल के कमरे में ही स्थापित कराया गया है, ताकि उन्हें पूरी तरह सुरक्षित और शुद्ध पानी मिल सके।

उधर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, जिससे यह मुकाबला निर्णायक बन गया है।

इंदौर वनडे में टीम इंडिया न सिर्फ सीरीज जीतने, बल्कि अपने घरेलू रिकॉर्ड की साख बचाने के इरादे से भी मैदान पर उतरेगी। भारत में न्यूजीलैंड की टीम आज तक वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है, जबकि कीवी टीम इस बार इतिहास रचने की कोशिश में होगी।

टीम इंडिया के सामने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज डेरिल मिचेल से निपटना भी एक बड़ी चुनौती रहने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच इंदौर का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com