स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। निर्भया केस के चारों दोषियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल चारों दोषियों का डेथ वारंट कोर्ट ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। इस नये डेथ वारंट के तहत चारों दोषियों को एक फरवरी की सुबह छह बजे सूली पर लटकाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘सरकार के पास मूर्तियां लगवाने के पैसे हैं, पर जनस्वास्थ्य के लिए नहीं?’
इसके साथ ही निर्भया गैंगरेप के गुनहगारों की जिंदगी अब ज्यादा दिन के लिए नहीं बची है। कहा जाये तो चारों दोषियों की जिंदगी सिर्फ 350 घंटे ही बची है। फांसी की सजा पर चला आ रहा सस्पेंस तब खत्म हो गया है जब एक गुनहगार मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस-शिवसेना में बढ़ी तनातनी, चाव्हाण ने कहा-भाई को…
गौरतलब हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार देर रात दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी थी, जिसके बाद राष्ट्रपति ने इसे शुक्रवार को खारिज कर दिया। इसके फौरन बाद कोर्ट ने नया डेथ वारंट भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : CAA और शाहीनबाग पर लोगों ने BJP Manifesto में क्या सुझाव दिया
इस नए डेथ वारंट के अनुसार अब 22 जनवरी के बजाये अब सभी दोषियों को एक फरवरी की सुबह फांसी पर लटकाया जाएगा।
नया डेथ वारंट सामने आने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने साफ तौर पर कहा कि जब तक इन दोषियों को फांसी पर लटकाया नहीं जाएगी तब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें : आतंकी देवेंद्र को चुप कौन करना चाहता है और क्यों?
उन्होंने आगे कहा कि मुझको पिछले सात साल से तारीख पर तारीख दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषी की सुनी जाती है। हर जगह निर्भया के गुनहगारों का ही मानवाधिकार देखा जा रहा है। हमारा मानवाधिकार कोई नहीं देख रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=PCERBogDHx0
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
