जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की की दहेज के लिए हुई हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस वारदात में पुलिस ने लगातार एक्शन लेते हुए पति विपिन भाटी और उसकी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की गिरफ्तारी और एनकाउंटर
शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी को पकड़ा था। रविवार को जब उसे मेडिकल जांच और सबूत जुटाने के लिए ले जाया गया, तभी उसने एक पुलिस इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दहेज की डिमांड और प्रताड़ना
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि निक्की को 2016 में शादी के बाद से ही दहेज के लिए सताया जा रहा था। पहले स्कॉर्पियो कार और फिर बुलेट बाइक मांगी गई, जो परिवार ने दे दी। लेकिन इसके बाद ससुरालवालों ने 36 लाख रुपए नकद की डिमांड रख दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो निक्की को मारने की साजिश रची गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आरोपी पति और एक महिला निक्की को बेरहमी से पीटते और घसीटते दिखे। दूसरी क्लिप में निक्की गंभीर रूप से जली हालत में सीढ़ियों से गिरती नजर आई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गुरुवार रात उसकी मौत हो गई।
सास की गिरफ्तारी
रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिम्स अस्पताल के पास से आरोपी की मां दयावती को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि उसने बेटे को उकसाया और निक्की की हत्या में सक्रिय भूमिका निभाई।
बहन और बेटे की गवाही
निक्की की बहन कंचन ने, जिसकी शादी भी उसी परिवार में हुई है, पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड किया। उसने बताया कि निक्की पर तेजाब डाला गया और फिर आग लगाई गई। इस दौरान निक्की का 6 साल का बेटा भी मौजूद था। बच्चे ने कहा, “उन्होंने मम्मी पर कुछ डाला और फिर लाइटर से आग लगा दी।”
पिता का दर्द
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा, “मेरी बेटी को दरिंदों ने मार डाला। इस साजिश की मास्टरमाइंड उसकी सास है। अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो हम भूख हड़ताल करेंगे।”
आरोपी का बयान
अस्पताल में भर्ती आरोपी पति विपिन ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा, “पति-पत्नी के बीच झगड़े होना सामान्य बात है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने निक्की को नहीं मारा, वो खुद मर गई।”पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवार के खिलाफ हत्या, चोट पहुंचाने और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।