जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के हाल ही में हुए चुनावों में ए.जगनमोहन राव को अध्यक्ष, प्रीतपाल सिंह सलूजा को महासचिव व विनय सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया था। इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आज यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया ।
इन पदाधिकारियों को यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और स्मृतिचिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि हैंडबॉल देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है। मुझे उम्मीद है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यकाल में भारत में हैंडबॉल का खेल नये आयाम हासिल करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
