जुबिली न्यूज डेस्क
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस(एनडीए) की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार, 7 जून की सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता दिल्ली पहुंचने लगे हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं.
हालांकि नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी.नई सरकार के गठन तक नरेंद्र मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं.लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. उसे 240 सीटें मिली हैं. वहीं अगर एनडीए की बात करें तो उसने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					