जुबिली स्पेशल डेस्क
एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद उनके नाम पर मुहर लगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष से भी बातचीत की जाएगी ताकि उपराष्ट्रपति चुनाव में सर्वसम्मति बन सके। उन्होंने बताया कि एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने राधाकृष्णन के नाम का समर्थन किया है।
पीएम मोदी की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर बधाई संदेश देते हुए कहा कि राधाकृष्णन ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में विनम्रता, सेवा भाव और बुद्धिमत्ता से अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सामुदायिक सेवा और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया है।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
-
जन्म: 20 अक्टूबर 1957, तिरुप्पुर (तमिलनाडु)
-
शुरुआती राजनीति: आरएसएस और जनसंघ से
-
1998 और 1999: कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद
-
2003–2006: तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष
-
वर्तमान: महाराष्ट्र के राज्यपाल
वे इससे पहले झारखंड, तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल/उपराज्यपाल का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
राजनीतिक सफर
-
भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 93 दिन की रथ यात्रा निकाली (नदियों को जोड़ने, आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए)
-
संसद में वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे
-
कई वित्तीय और सार्वजनिक उपक्रम समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई
-
शिक्षा: वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज, कोयम्बटूर से BBA
नामांकन और चुनाव
राधाकृष्णन ने नाम के ऐलान से पहले पत्नी सुमति के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। माना जा रहा है कि वे 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उनके इलेक्शन एजेंट होंगे।