जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता नवाब मलिक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुम्बई उप नगर के रजिस्ट्रार से नवाब मलिक और उनके परिवार के नाम पर दर्ज सभी संपत्तियों के कागज़ात तलब किये हैं. नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग मामले में ही जेल भेजा गया है. ईडी नवाब मलिक, उनकी पत्नी महजबीन और बेटे फराज़ की संपत्तियों की जांच की तैयारी कर रही है.

ईडी ने नवाब मलिक के परिवार से ही संपत्तियों के कागज़ात मांगे थे लेकिन वहां से न मिलने पर उसने 24 मार्च को रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. मुम्बई की स्पेशल कोर्ट ने नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत चार अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है. नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के धनशोधन मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें : ‘भीख में आजादी’ पर कंगना को नवाब मलिक की खरी-खरी
यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार, ‘कल मैं फोड़ूंगा अंडरवर्ल्ड का हाईड्रोजन बम’
यह भी पढ़ें : नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					