जुबिली न्यूज डेस्क
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर टूटा है. बारिश और लैंडस्लाइड से भारी जानी नुकसान हुआ है. सोलन में सात लोगों की मौत हुई है. मंडी जिले में बादल फटने से कई लोग लापता है. शिमला में शिव मंदिर पर भूस्खलन हुआ है औऱ दो बच्चों को मलबे से निकाला गया है. यहां पर 25-30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली हाईवे का हाल बेहाल है. जगह जगह हाईवे पर फ्लैश फ्लड और मलबा आया है. बीती रात से 12 घंटे में 12 लोगों की जान चली गई है.

हिमाचल में कुदरत का कहर
मंडी शहर के विश्वकर्मा मंदिर के पास भूस्खलन. पहाड़ी से पेड़, मलबा और पत्थर गिरकर पहुंचे मंदिर परिसर के पास. प्रशासन ने आसपास के घरों को खाली करने को कहा, खतरा बरकरार.
ये भी पढ़ें-शर्मनाक ! खिलाड़ियों को स्टेडियम तक जाने के लिए कैब और रिक्शा से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा
कांगड़ा में स्कूल कॉलेज बंद
कांगड़ा के कई दरिया और नदी-नालों ने धारण किया रौद्र रूप. इन नदी-नालों के आसपास बने भवन मालिकों को सताने लगी चिंता. नदी नालों पर बने पुल भी होने लगे क्षतिग्रस्त, हिल रहीं चूलें. पठानकोट कांगड़ा को जोड़ने वाला सबसे बड़ा चक्की पुल आज भी खतरे की जद्द में. प्रशासन की ओर से लोगों से की गई अपील. एहतियातन किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें. नदी-नालों की ओर बिल्कुल भी न जाने की अपील. स्कूल कॉलेज आज किये जा चुके हैं बंद
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
