जुबिली स्पेशल डेस्क
आज के डिजिटल दौर में खरीदारी से लेकर बैंकिंग तक के ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं।
मोबाइल और इंटरनेट की मदद से लोग घर बैठे ही लेन-देन कर रहे हैं। हालांकि, कुछ बैंकिंग काम ऐसे हैं जिनके लिए अब भी शाखा जाना जरूरी होता है।
अगर आप आज यानी 27 जनवरी 2026 को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद। दरअसल, आज देश के कई हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।
क्या आज बैंक बंद हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज के दिन कोई आधिकारिक बैंक अवकाश घोषित नहीं किया है
हालांकि, बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है
इस हड़ताल के चलते देश के कई शहरों में बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं
कौन-कौन से बैंक हो सकते हैं बंद?
हड़ताल में देश के अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ इंडिया
केनरा बैंक
इंडियन बैंक सहित अन्य सरकारी बैंक
क्यों हो रही है बैंक हड़ताल?
बैंक यूनियनों की मुख्य मांग है
सप्ताह में 5 दिन काम और 2 दिन की छुट्टी
फिलहाल बैंकों में सप्ताह में 6 दिन काम होता है। रविवार के अलावा केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही अवकाश रहता है। इसी व्यवस्था में बदलाव की मांग को लेकर यूनियनों ने हड़ताल का फैसला किया है।
क्या ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू?
ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि यूपीआई सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
एटीएम सेवाएं भी रोज की तरह उपलब्ध रहेंगी
ऐसे में अगर आपका काम शाखा से जुड़ा है, तो बैंक जाने से पहले स्थानीय ब्रांच से स्थिति की जानकारी जरूर ले लें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
