जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम रखने की तैयारी है।
इसको लेकर बुधवार को योगी ने इस तरह इशारा दिया था और कहा था कि वो चाहते है कि स्टेशन का नाम अयोध्या धाम हो। ऐसे में सरकार ने ये फैसला लिया है।

योगी की इस घोषणा से राम भक्तों में खुशी का माहौल है। रेलवे विभाग की तरफ इसकी जानकारी दी गई और पुष्टि कर दी गई है। ये ऐसे वक्त में किया गया जब वहां 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। इस दौरान भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में पहुंचेंगा।

इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी को पूरी तरह से भव्य में बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन खोला जाएगा।
योगी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जायेगा जब वो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
