जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा समाचार: राजस्थान में चल रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन लेवल-2 की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, लेकिन कोटा के एक परीक्षा केंद्र पर हिजाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसने तूल पकड़ लिया है।

परीक्षा केंद्र पर छात्रा को रोके जाने का आरोप
बूंदी जिले की रहने वाली छात्रा अलीशा शिक्षक भर्ती परीक्षा देने कोटा पहुंची थी। उसका परीक्षा केंद्र महावीर नगर विस्तार योजना स्थित तिलक सीनियर सेकेंडरी स्कूल था। छात्रा और उसके परिजनों का आरोप है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद सिर्फ हिजाब पहनने के कारण उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया।
ड्रेस कोड का हवाला देकर परीक्षा से रोका
छात्रा के पिता बरकतुल्ला ने बताया कि वे तय समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे और सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच भी हो चुकी थी।उन्होंने कहा,“जब अलीशा परीक्षा हॉल में प्रवेश करने लगी, तब केंद्र प्रशासन ने ड्रेस कोड का हवाला देकर उसे रोक दिया।”
परिवार का दावा है कि अलीशा सलवार-कमीज में थी और सिर दुपट्टे से ढका हुआ था। उसने न तो बुर्का पहना था और न ही किसी नियम का उल्लंघन किया था। यहां तक कि एडमिट कार्ड पर लगी फोटो में भी वह दुपट्टा ओढ़े हुए है।
परिजनों का कहना है कि काफी अनुरोध के बावजूद छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि वह एक साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
प्रशासन ने आरोपों को बताया गलत
वहीं, जिला प्रशासन ने छात्रा और परिजनों के आरोपों को खारिज किया है। एडीएम प्रशासन वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि छात्रा चेहरा ढककर परीक्षा देना चाहती थी। परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ ने उसे ड्रेस कोड के अनुसार चेहरा ढकने वाला दुपट्टा हटाने को कहा, लेकिन छात्रा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
एडीएम के अनुसार,“नियमों के तहत परीक्षा हॉल में चेहरे को ढकने वाले स्कार्फ या कपड़े की अनुमति नहीं है। इसी कारण छात्रा को प्रवेश नहीं दिया गया।”
ये भी पढ़ें- झारखंड के लातेहार में बारात की बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ लोग इसे धार्मिक भेदभाव का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग परीक्षा नियमों के पालन को सही ठहरा रहे हैं।फिलहाल मामला चर्चा में बना हुआ है और छात्रा ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
