जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. जनवादी जनक्रांति यात्रा के समापन के मौके पर विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. इसी बीच अचानक पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुँच गए तो कार्यकर्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया. अखिलेश यादव ने भी लपककर उनके पैर छुए.

लम्बे समय तक बीमार रहने के बाद मुलायम सिंह यादव ने आज खुद को स्वस्थ महसूस किया और पार्टी दफ्तर पहुँच गए. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीतने के लिए क्या करना चाहिए यह उन्होंने बताया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा समय में सामाजिक न्याय की लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है, और सभी को अधिकार दिला सकती है.
मुलायम सिंह यादव को अचानक से देखकर अखिलेश यादव के चेहरे पर चमक आ गई, वो बोले कि यह तो सोने पर सुहागा हो गया. मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि सपा की सरकार बनाकर क्रांति यात्रा का मकसद पूरा करें. अखिलेश यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग यात्राएं चल रही हैं. एक यात्रा का समापन सैफई में हुआ था और जन क्रांति यात्रा का आज लखनऊ में समापन हो रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान और उनके साथियों की मेहनत रंग लायेगी. जनता भारतीय जनता पार्टी से बुरी तरह से त्रस्त है. किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई और इधर सिलेंडर महंगा हो गया. डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. सरसों के तेल में मिलावट नहीं हो पा रही है तो इसलिए महंगा मिल रहा है. सरसों के तेल को मिलावट करके सरकार सस्ता करना चाहती है. भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा.
यह भी पढ़ें : … तो बोले बुजुर्ग अब आराम से कटेगा दिन
यह भी पढ़ें : जब मरीज़ की शक्ल में डॉक्टर के सामने पहुँच गए स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें : यूपी के गाँवों में भी मिलेंगे शहरों की तरह औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
सपा कार्यालय में अज बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. पूर्व एमएलसी राकेश सिंह राना (हाथरस), पूर्व मंत्री विनोद तेजयान (सहारनपुर), बसपा छोड़कर आने वाले संजीव त्यागी (बुलंदशहर), चौधरी साहब सिंह और सुरेश कुमार (सहारनपुर), बीजेपी छोड़कर आये जयपाल सिंह (सहारनपुर) धीरेन्द्र वीर सिंह पुत्र राजवीर सिंह पूर्व सांसद (आंवला-बरेली) मुन्ना लाल, हुसैन अली और विनय शर्मा (बुलंदशहर) पूर्व मंत्री स्वर्गीय विवेक सिंह की पत्नी मंजुला विवेक सिंह अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं. इस मौके पर पूर्व सांसद सलीम शेरवानी और नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी भी मौजूद थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
