जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद पूरे बिहार में सनसनी मच गई है।
सन ऑफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर मिला है। ये घटना दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र स्थित अफजला इलाके में हुई है, जहां पर उनकी बेरहमी से मौत की नींद सुला दी गई है।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसे देखने से पता चल रहा है कि उनके ऊपर धारदार हथियार से कई घातक वार किए गए हैं। इतना ही नहीं शव से अंतडिय़ां बाहर तक आ गई हैं।
पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने कहा है कि मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है।
यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है। निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे।
https://twitter.com/sonofmallah/status/1813177564896039246
आज शाम 7 बजे दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम होगा। आप सभी से निवेदन है कि इस समय हमारी पीड़ा में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से हमें समर्थन प्रदान करें।
उधर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे कोढ़ा गैंग पर भी शक हो रहा है। कोढ़ा गैंग का आतंक लगातार बिहार में बढ़ रहा है।
ये एक ऐसा गैंग है जो उन घरों को शिकार बनाते हैं, जहां पर कम सदस्य रहते हैं और असानी से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस से इस कोढ़ा गैंग को लेकर कहा है कि दरभंगा जिले में पिछले पांच साल में 250 के करीब आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है ये गैंग। चेन स्नैचिंग, ठगी, सोने के जेवर साफ करने और बैंक लूटना इनका असल लक्ष्य रहता है।
हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। शव के पास तंबाकू के डिब्बे, 100 रुपये का नोट, ईयरबड, वैसलीन और टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक किताब मिली है। दीवारे तक खून से सनी हुई नजर आ रही है। अभी ये पता नहीं चल सका हत्या किसने की है।