- बिहार चुनाव: मुकेश सहनी को महागठबंधन में मिली सिर्फ 15 सीटें, आज करेंगे नामांकन
जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार, 17 अक्टूबर है। इसी बीच महागठबंधन में गुरुवार देर रात सीटों का बंटवारा तय हुआ। इस बंटवारे में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को केवल 15 सीटें मिली हैं।
मुकेश सहनी, जो पहले 40 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़े थे, अंतिम क्षण में राजद और कांग्रेस के साथ समझौता कर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सहनी ने खुद को ‘सन ऑफ मल्लाह’ बताया और दावा किया कि बिहार में उनके समुदाय की आबादी 12-15 फीसदी है और समाज पर उनका प्रभाव है। हालांकि, उनकी पार्टी के पास कोई विधायक नहीं है।
पिछले चुनाव में नाराज होकर महागठबंधन छोड़ने के बाद सहनी एनडीए में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा। उनके चार नेता विधायक बने, लेकिन जीतते ही वे सभी भाजपा में चले गए। इस वजह से इस बार उनके पास कोई बड़ी बार्गेनिंग पावर नहीं रही।
सूत्रों के मुताबिक, अंतिम बार्गेनिंग में राजद ने उन्हें राज्यसभा की एक सीट और विधान परिषद में दो सीटें देने की बात भी कही। हालांकि, कांग्रेस और राजद की सीटों का आधिकारिक खुलासा अभी बाकी है।
गुरुवार पूरे दिन सहनी के इर्द-गिर्द राजनीतिक ड्रामा जारी रहा। उनके तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 12 बजे, 4 बजे और शाम 6 बजे होने वाले थे, लेकिन सभी टल गए। इसे लेकर खबरें आईं कि राहुल गांधी ने स्वयं उन्हें मनाने के लिए फोन किया और दिल्ली में तेजस्वी यादव के खास नेताओं और कांग्रेस नेतृत्व के बीच लंबी बातचीत हुई। इसके बाद देर रात सीट बंटवारे का फैसला हुआ।