स्पेशल डेस्क
कोलकाता। काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो डाला है।
इस वीडियो की खास बात है यह है कि इसमें एक एक गली क्रिकेट का वीडियो शेयर किया गया है जो उनको अपने स्कूल के दिनों की याद कराता नजर आ रहा है।
https://www.instagram.com/p/B2yoyVjlKpE/
उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होने के बावजूद आउट होने को तैयार नहीं है और ट्रायल्स बॉल का हवाला देकर दोबारा बल्लेबाजी करने की गुहार लगाता है।
धोनी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, जब आपको पता होता है कि क्या होने वाला है और आप अपना कैमरा ऑन कर देते हैं और अगले एक मिनट में आपको वही मिल जाता है. खराब रोशनी के लिए माफी मांगता हूं लेकिन ये मजेदार था कि पहली गेंद ट्राई गेंद होती है, अंपायर का फैसला आखिरी फैसला।

स्कूल के दिन याद आ गए। वो कभी इसको स्वीकार नहीं करते अगर इसका वीडियो नहीं होता। हमने क्रिकेट में कभी न कभी ये देखा होगा। आप भी इसका मजा लीजिए।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल धोनी लगातार क्रिकेट से किनारा कर रहे हैं।
ऐसे में उनके फैंस को उनकी वापसी को लम्बा इंतेजार करना पड़ रहा है। अब खबर है कि धोनी आने वाली कुछ और सीरीज से किनारा कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धौनी बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में होने वाली टी-20 सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी खुद चयनकर्ताओं ने दी है।
ऐसे में यह पहला मौका है जब माही लगातार तीन सीरीज से बाहर हुए है। धोनी ने अंतिम बार विश्व कप के सेमी फाइनल में नजर आये थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
