सैय्यद मोहम्मद अब्बास
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर अब खत्म होने की कगार पर है। विश्व कप के सेमी फाइनल में मिली हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी पर संन्यास का दबाव बढऩे लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ही माही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि उनके संन्यास को लेकर अभी खुद धोनी ही नहीं बल्कि बीसीसीआई भी कुछ भी बोलने से बच रही है।

जानकारी के मुताबिक माही अब टीम इंडिया में फिट नहीं बैठ रहे हैं और ऐसे में उनको खुद ही क्रिकेट छोडऩी होगी। विश्व कप में उनकी सुस्त बल्लेबाजी उनके क्रिकेट करियर को खत्म करने की ओर इशारा कर चुकी है।

पूरे विश्व कप में माही रंग में नजर नहीं आ रहे थे और उनका खेल भी सवालों के घेरे में रहा है। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है माही की पारी खत्म हो गई है। अंतिम ओवरों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से टीम इंडिया 50 ओवर के खेल में 350 का स्कोर तक नहीं पहुंच पा रही है। उनकी स्लो पारी अब उनके क्रिकेट करियर के लिए खतरा साबित होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।

38 वर्षीय धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 में खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 45.50 की औसत से 273 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे
माही ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। टेस्ट से लेकर वन डे में टीम इंडिया को नम्बर वन बनाया जबकि उन्होंने टी-20 विश्व कप के साथ-साथ 2011 विश्व कप की ट्रॉफी अपनी कप्तानी में भारत को दिलाया था। ऐसे में उनकी सम्मानजनक विदायी हो तो भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर होगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

