जुबिली स्पेशल डेस्क
इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाला चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। ऐसे में राजनीतिक दल लगातर जमीनी स्तर पर अपनी दावेदारी को मजबूती देने में लग गए है।
वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और वो यहां पर दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी 19 नवंबर को चुनाव होना है। इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ अपनी दावेदारी को लगातार मजबूत कर रहे हैं।
पिछली बार उनकी सरकार बनी थी लेकिन बाद में कांग्रेस में बगावत हो गई थी और उनकी सरकार गिर गई थी। इस बार ऐसा कुछ न हो इसलिए कांग्रेस उन लोगों को टिकट दे रही है जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
इस बीच मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट सामने आ गई है। कांग्रेस ने गुरुवार को 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।

इसमें 85 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जबकि तीन सीटों पर उम्मीदवारों को रिप्लेस किया गया है। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है।
बता दे कि सपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है जबकि BJP जारी कर चुकी है 136 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले जारी की थी।
सपा ने निवाड़ी के पृथ्वीपुर से शिवांगी यादव को उम्मीदवार बनाया है. सपा की पहली सूची में उनकी मां और पूर्व विधायक मीरा यादव का नाम शामिल है, जिन्हें निवाड़ी से टिकट दिया है जबकि नरेला से शमशुल हसन, भोपाल सेंट्रल से शमा तनवीर और हुजूर से राहुल मारन (रावत) को उम्मीदवार बनाया गया है। यह तीनों सीटें भोपाल जिले में हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
