जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की नव निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे पानी से भरे खेतों में धान की रोपाई करती नजर आ रही हैं। उनके साथ इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं, जो हाल ही में उनके मंगेतर बने हैं। यह वीडियो करखियांव गांव का बताया जा रहा है, जो प्रिया सरोज का लोकसभा क्षेत्र है।
खेत में उतरकर किया काम, जुड़ीं जमीनी हकीकत से
प्रिया सरोज ने खेत में उतरकर ग्रामीण महिलाओं के साथ धान की रोपाई की। इस दौरान उन्होंने महिला किसानों से बातचीत की और उन्हें समाजवादी पार्टी और पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया। तस्वीरों और वीडियो में सांसद की सादगी और जमीन से जुड़ाव साफ झलक रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स उनकी इस ‘जमीनी नेता’ की छवि की सराहना कर रहे हैं।
रिंकू सिंह को लेकर फिर शुरू हुई बहस
इस बीच, रिंकू सिंह को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया, जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
क्या है विवाद?
-
बेसिक शिक्षा अधिकारी की पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता में पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
-
रिंकू सिंह 10वीं कक्षा भी पास नहीं हैं, जो इस पद के लिए आवश्यक मापदंड से बहुत कम है।
इस मुद्दे पर कई लोगों ने योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है और नियुक्ति में योग्यता की अनदेखी को गलत बताया है। विपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाते हुए सरकार की ‘खेल आधारित राजनीतिक नियुक्तियों’ को लेकर तंज कसे हैं।
शादी की तारीख टली
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई लखनऊ में बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। हालांकि, रिंकू सिंह के क्रिकेट शेड्यूल की वजह से अब इनकी शादी की तारीख आगे खिसक गई है।
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र में गर्मी तेज: एक तरफ मोदी का संदेश, दूसरी तरफ विपक्ष का संग्राम
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
-
एक यूज़र ने लिखा, “ऐसी सांसद ही असली जनप्रतिनिधि होती है, जो खुद खेत में उतरकर किसान की तकलीफ समझे।”
-
वहीं, रिंकू सिंह को लेकर एक यूज़र ने सवाल उठाया, “सरकार खेल प्रतिभा के नाम पर कानून क्यों तोड़ रही है?”