Wednesday - 19 November 2025 - 12:47 AM

MP कफ सिरप कांड: फरार कंपनी मालिक रंगनाथन गिरफ्तार

जुबिली स्पेशल डेस्क

मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ पीने से हुई 20 बच्चों की मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। SIT ने चेन्नई से श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

सूत्रों के मुताबिक, रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ चेन्नई स्थित घर और तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार था। छिंदवाड़ा पुलिस ने 5 अक्टूबर को इस कांड में कंपनी के संचालकों, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ BNS की धारा 105, 276 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 की धारा 27A के तहत मामला दर्ज किया था।

डॉ. प्रवीण सोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि रंगनाथन लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने उसकी तलाश के लिए 12 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया था।

चेन्नई से किया गया गिरफ्तार

SIT ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से रंगनाथन का पता लगाया और चेन्नई के एक अपार्टमेंट से देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे भोपाल ला रही है, जहां उससे कफ सिरप के निर्माण, कच्चे माल की सप्लाई, वितरण नेटवर्क और लाइसेंस अनियमितताओं पर पूछताछ होगी।

20 बच्चों की मौत से मचा था हड़कंप

‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में 20 बच्चों की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवा की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस हादसे ने प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com