न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) केजरीवाल सरकार के पांच सालों के काम पर वोट मांग रही है और इसे ही मुख्य मुद्दा मान रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शाहीन बाग को मुद्दा बना कर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है।
इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बन गए हैं। दरअसल, कमलनाथ दिल्ली में प्रचार के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल किए गए हैं। कमलनाथ दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनावी सभाएं करेंगे और रोड़ शो करेंगे।
दिल्ली की राजनीति में सिख वोटरों की अहमियत को देखते हुए बीजेपी ने कमलनाथ को मुद्दा बनाने का प्लान बनाया है। इस लिए दिल्ली के हरि नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने सिखों के हत्यारे और गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आग लगाने वाले कमलनाथ को स्टार प्रचारक बना कर सिखों के जख्मों पर फिर से नमक छिड़कने का काम किया है। मैं चुनौती देता हूं कांग्रेस को एक बार कमलनाथ को हरी नगर विधानसभा भेज कर दिखा दे यहां सिख उसको उसकी औकात दिखा देंगे।
कांग्रेस ने सिखों के हत्यारे और गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में आग लगाने वाले कमलनाथ को स्टार प्रचारक बना कर सिखों के जख्मों पर फिर से नमक छिड़कने का काम किया है । मैं चुनौती देता हूं कांग्रेस को एक बार कमलनाथ को हरी नगर विधानसभा भेज कर दिखा दे यहां सिख उसको उसकी औकात दिखा देंगे ।
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 28, 2020
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने का शिरोमणि अकाली दल व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) अपना विरोध जाहिर कर चुके हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में कमलनाथ की एक भी चुनावी सभा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को स्टार प्रचार बनाना सिखों के जख्म पर नमक छिड़कने जैसा है। कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सिख विरोधी है। शिअद बादल व कमेटी किसी भी हालत में उनकी रैली दिल्ली में नहीं होने देगी। कांग्रेस व गांधी परिवार सज्जन कुमार सहित 1984 के सिख विरोधी दंगे के अन्य आरोपितों को बचाती रही है। केंद्र में सरकार बदलने के बाद दंगे के दोषियों को सजा मिली है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी थी। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू, शत्रुघ्न सिन्हा को इस सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा, स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रखा गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
