
जुबली न्यूज़ डेस्क
भारत के चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को स्थगित कर दिया है। अगले दो माह में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव को स्थगित करने का फैसला किया है।
इससे पहले 20 जुलाई को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि सितंबर महीने के लास्ट वीक तक मध्यप्रदेश में सभी उपचुनाव करा लिए जाएंगे।
बता दें कि आयोग ने लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं के चुनावों को भी स्थगित करते हुए कहा है कि जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी वैसे ही चुनाव करा लिए जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कहा है कि कोरोना काल में उपचुनाव कराना संभव नहीं है। इधर, दो दिन पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक साक्षात्कार में सितंबर तक चुनाव कराने की बात कही थी, इसके बाद प्रदेश में चुनाव की हलचल तेज हो गई थी और पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी भी तेज कर दी थी।
26 सीटों पर एक दूसरे की पार्टियों से नेताओं को अपने खेमे में मिलाने के दौर के बीच अब पार्टियों को निराशा का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि चुनाव अब आगे बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : आजाद को क्यूं कहा जाता था ‘क्विक सिल्वर’
यह भी पढ़ें : BJP विधायक पप्पू भरतौल का ये पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					