जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि इसमें नौ बच्चों की मौत हो गई है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार मंदिर की एक दीवार गिरने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। चार बच्चों के घायल होने की खबर है। पूरी घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन करने की तैयारी चल रही थी तभी शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी हुआ हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि सुबह से लोग इसकी तैयारी में जुटे थे।
रविवार होने की वजह से बच्चे भी इस तैयारी का हिस्सा बने थे लेकिन मंदिर परिसर के बगल वाली दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमे कुछ बच्चे दब गए. जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची टीम बचाव कार्य में जुट गई है।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचकर सारी स्थितियों का जायजा लिया है और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य ने इस दर्दनाक घटना पर मीडियो को बताया है कि बच्चे कार्यक्रम स्थल पर बने टेंट में खेल रह थे. तभी अचानक मंदिर परिसर के बगल की दीवार ढह गई, जिसमें दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
