Sunday - 14 September 2025 - 6:25 PM

IND vs PAK मैच पर मोहसिन रजा का बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी है खेलना

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में विरोध और बहस जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बयान देकर साफ किया कि यह मुकाबला किसी द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा नहीं है, बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का हिस्सा है।

“टूर्नामेंट का हिस्सा है, द्विपक्षीय सीरीज नहीं”

मोहसिन रजा ने कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान की नापाक हरकतों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों का विरोध करता आया है।

लेकिन एशिया कप एक मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें एशिया की सभी टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में भारत की जिम्मेदारी है कि वह हर टीम के खिलाफ मैदान में उतरे। उन्होंने कहा, “लोगों को इस मैच को लेकर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। यह केवल क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा है।”

“ये भी पढ़ें”- IND-PAK मैच पर उठे बायकॉट के स्वर, BCCI सचिव ने क्या दी सफाई

IND-PAK मैच पर उठे बायकॉट के स्वर, BCCI सचिव ने क्या दी सफाई

“ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र कर बढ़ाया उत्साह

बीजेपी नेता ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच भारत के लिए गर्व का मौका होता है। उन्होंने कहा कि “यह मैच हमारे खिलाड़ियों के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसा है। भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर विजय पताका फहराएगी।”

क्रिकेट को खेल की भावना से देखने की अपील

मोहसिन रजा ने देशवासियों से अपील की कि क्रिकेट को खेल की भावना से देखा जाए, जबकि पाकिस्तान की नीतियों का विरोध राजनीतिक और सुरक्षा स्तर पर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को समर्थन देना देश का फर्ज है, ताकि टीम इंडिया मैदान पर पूरी मजबूती से उतर सके।

रजा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग इसे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाला करार दे रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीतिक एंगल से जोड़कर देख रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com