जुबिली न्यूज डेस्क
नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले विदेश दौरे पर इटली जाएंगे. पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को इटली के अपुलिया जाएंगे.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्ऱेंस करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, ” इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे.”
“यह शिखर सम्मेलन 14 जून को इटली में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.” भारत जी7 का सदस्य नहीं हैं लेकिन उसे एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है.
विदेश सचिव ने बताया, “तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. इससे उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा.”
ये भी पढ़ें-18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को बुलाया जाएगा
इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के राष्ट्रपति फु़मियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जियो मेलोनी से मुलाक़ात भी करेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
