Friday - 5 December 2025 - 7:23 PM

मोदी–पुतिन डिनर: राहुल-खड़गे को निमंत्रण नहीं, थरूर को स्पेशल इन्वाइट

जुबिली स्पेशल डेस्क

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का आज अंतिम दिन है। इस मौके को खास बनाते हुए राष्ट्रपति भवन में एक भव्य डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इस डिनर का निमंत्रण नहीं भेजा गया। हालांकि कांग्रेस सांसद एवं विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर को आमंत्रित किया गया है। थरूर ने कहा कि “ऐतिहासिक रूप से संसदीय समितियों के अध्यक्षों को ऐसे आयोजनों में बुलाया जाता रहा है। पिछले कुछ समय से यह परंपरा बंद थी, जिसे अब फिर शुरू किया गया है।”

जब थरूर से पूछा गया कि विपक्ष के दोनों नेताओं को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि “निमंत्रण किस आधार पर भेजा जाता है, इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है।” कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि G20 डिनर में भी खड़गे को नहीं बुलाया गया था।

मेक इन इंडिया और रणनीतिक साझेदारी पर पुतिन–मोदी की चर्चा

शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच करीब तीन घंटे की विस्तृत बैठक हुई। संयुक्त बयान में पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की खुलकर सराहना की और बताया कि दोनों देश मिलकर रूस में एक बड़ी फार्मास्युटिकल यूनिट स्थापित कर रहे हैं, जहां अत्याधुनिक भारतीय तकनीक से उच्च गुणवत्ता की दवाइयां बनाई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई रूसी कंपनियां भारत में ‘मेक इन इंडिया’ ढांचे के तहत औद्योगिक परियोजनाओं पर काम कर रही हैं।

70 साल पुरानी दोस्ती पर पुतिन का जोर

पुतिन ने पीएम मोदी के साथ अपने रिश्ते को “व्यावसायिक और व्यक्तिगत विश्वास पर आधारित” बताया।
उन्होंने कहा कि भारत–रूस की दोस्ती “ध्रुव तारे जैसी स्थिर और अटल” है, जो सात दशकों से मजबूती के साथ कायम है।

दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत

गुरुवार देर शाम पुतिन दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। दोनों नेता एक ही कार में एयरपोर्ट से पीएम आवास तक गए, जिसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री ने अपने ‘X’ अकाउंट पर साझा कीं।
पीएम आवास को इस खास अवसर के लिए विशेष रोशनी से सजाया गया था, जहां दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक रात्रिभोज हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com