जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में समुद्र में गहरे पानी के अंदर प्रवेश कर उस जगह पर गए जहां पर जलमग्न द्वारका नगरी है। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रार्थन भी की है।
पीएम मोदी ने पानी के अंदर द्वारका नगरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने समुद्र के अंदर मोर पंख लेकर गए थे और उन्होंने इसे भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा कि , ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।
पीएम मोदी ने कहा, ‘भगवान श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारकाधाम को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। देवभूमि द्वारका में भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं। यहां जो कुछ भी होता है वो द्वारकाधीश की ईच्छा से ही होता है। मैंने गहरे समंदर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई उस द्वारका के बारे में काफी कुछ लिखा है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था।आज मेरा मन बहुत गदगद है, मैं भावविभोर हूं। दशकों तक जो सपना संजोया और आज उस पवित्र भूमि को स्पर्श करके पूरा हुआ।आप कल्पना कर सकते हैं, मेरे भीतर कितना आनंद होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेट द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और पूजा की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
