Friday - 12 January 2024 - 10:04 PM

मोदी कैबिनेट ने पेश की किसानों के लिए एक लाख करोड़ की योजना

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. प्रधानमन्त्री  नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट ने आज किसानों को लेकर कई अहम फैसले किये हैं. मोदी कैबिनेट ने किसानों तक मंडी के ज़रिये एक लाख करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने की योजना तैयार की है.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केन्द्र सरकार मंडियों का सशक्तिकरण करने जा रही है. कैबिनेट की इस बैठक में कोरोना से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य पैकेज का एलान भी किया गया है.

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आन्दोलन कर रहे किसानों से कहा कि नये कृषि कानूनों से एपीएमसी का खात्मा नहीं होगा. सरकार मंडियों को और ज्यादा मज़बूत करेगी. इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तौर पर सरकार ने एक लाख करोड़ की राशि जारी की थी. अब इसका उपयोग एपीएमसी भी कर सकेगी.

इस मौके पर नव नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना से जंग के लिए 23 हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार बनायेगी यूपी की अलग जनसँख्या नीति

यह भी पढ़ें : उसकी तलाश में पुलिस दे रही थी दबिश वो नामांकन करके चला गया

यह भी पढ़ें : देश क़ानून से चलता है शास्त्र से नहीं

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com