जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी। इसी के तहत 7 मई को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। 1971 के बाद पहली बार इतनी बड़ी सैन्य तैयारी के तहत मॉक ड्रिल होने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में सेना के तीनों प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वहीं गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल की सूची जारी कर दी है और सभी जिलों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
ब्लैकआउट और सायरन बजेंगे, लोगों को दी जाएगी सुरक्षा ट्रेनिंग
मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट लागू रहेगा। इसका मतलब है कि हमले के समय सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ ही तेज आवाज में सायरन बजाया जाएगा। सायरन सुनते ही लोगों को अलर्ट होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी जाएगी।
इस दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन, नागरिकों को हमले के हालात में बचने के उपायों की ट्रेनिंग और इमरजेंसी प्लानिंग शामिल रहेगी।
गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग जारी
6 मई को गृह मंत्रालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें डीजी एनडीआरएफ, डीजी होम गार्ड, डीजी फायर समेत रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। श्रीनगर में SDRF ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में शराब नीति ने खोला खजाना, एक महीने में करोड़ो की बंपर कमाई
राजस्थान समेत इन जिलों में होगी मॉक ड्रिल
देशभर के जिन 244 जिलों में मॉक ड्रिल होगी, उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, गुवाहाटी, अमृतसर, वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत बड़े शहर शामिल हैं।
राजस्थान में जिन जिलों में ड्रिल होगी:
-
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सीकर, कोटा, रावतभाटा, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवाड़ी, फुलेरा, नागौर, जालोर, बेवर, लालगढ़।