जुबिली स्पेशल डेस्क
काफी दिनों से लापता हुए भारतीय सेना के जवान जावेद अहमद वानी को पुलिस की टीम ने खोज निकाला है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से लापता हुए भारतीय सेना के जवान जावेद अहमद वानी को लेकर जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक जवान जावेद अहमद की मेडिकल जांच के बाद उसके साथ पूछताछ की जाएगी। इस पूछताछ में सेना और पुलिस दोनों के अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि 29 जुलाई को अपने घर आया था लेकिन शाम को अपने घर से लापता हो गया था। इस दौरान परिवार की तरफ से कहा गया था कि उसका अपहरण किया गया है। दूसरी ओर जवान की बरामदगी के बाद पुलिस ने अभी तक और जानकारी मीडिया तक साझा नहीं की है।अभी केवल उसके बरामद होने और पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
