न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील में घपले बाजी का मामला सामने आया है। यहां बच्चों को दूध देते समय एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 85 बच्चों को बांट दिया गया। इस बात की जानकारी जब अधिकारियों को मिली तो फिर से दूध बंटवाया गया। इसके बाद सोनभद्र डीएम ने शिक्षा मित्र को कार्यमुक्त कर शिक्षक को निलंबित कर दिया।
इसके अलावा इस मामले में एबीएसए पर भी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही डीएम ने इस पूरे मामले का जिम्मेदार शिक्षामित्र को मानते हुए एफआईआर करने की बात भी कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बीते दो दिन पहले मिड डे मील में दूध देते समय एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर गर्म किया गया। उसके बाद उसे बच्चों को बांट दिया गया। इस मामले में स्कूल के रसोईया फूलवंती ने बताया कि केवल एक लीटर दूध ही हमे दिया गया था जिसमें पानी मिलकर बच्चों को दिया गया।
वहीं, इस मामले में जांच करने पहुंचे एबीएसए मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में तो गलती शिक्षामित्र की लगती है। इसीलिए उसे कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके बाद फिर से बच्चों को दोबारा भी दूध बांटा गया था।
इस बात का वीडियो बनाने वाले युवक राजवंश चौबे ने कहा कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो वहां दूध में पानी मिलाया जा रहा था। पूछने पर बताया कि मैं तो रसोइया हूं, जो मिलता है वहीं हम पिलाते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

