जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सेंट ज़ेवियर्स कान्वेंट स्कूल ने क्रिसमस के कार्यक्रम को हर्षोल्लाष के साथ मनाया, जिसने परिसर में मौजूद सभी लोगों के बीच ख़ुशी और उत्साह को बढ़ाया । स्कूल परिसर की सजावट क्रिसमस की भावना से ओत प्रोत थी, जो सेंटा क्लॉज़ की आश्चर्यजनक उपस्थिति के साथ दुगुनी हो गयी।
क्रिसमस के कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा युले नृत्य व फैंसी ड्रेस कार्यक्रम किया गया और बड़े बच्चों ने भी नृत्य और कैरल प्रस्तुत किया। क्रिसमस कैरल और उपहारों ने कार्यक्रम की ख़ुशी को चार गुना बढ़ा दिया। इसके साथ ही केक और स्वीट्स भी वितरित किये गए।

सेंट ज़ेवियर्स कान्वेंट स्कूल की निदेशिका डॉ अर्जुमंद ज़ैदी ने इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्या और शिक्षकों को कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए उनके प्रयास के लिए उनको धन्यवाद किया।
डॉ ज़ैदी जी ने इस अवसर पर सेंटा क्लॉज़ के साथ चेतना शेल्टर होम गयी, जहाँ उन्होंने विशेष बच्चों को केक और स्वीट्स वितरित करते हुए क्रिसमस की बधाइयां दी।
सेंटा क्लॉज़ के द्वारा सेंट ज़ेवियर्स ने क्रिसमस की भावना को अपने परिसर में और उसके बाहर भी फैलाया और उत्सव को आंनदित बना दिया, क्योंकि उत्सव सामूहिक रूप से ही आनंद प्रदान करता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
