जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक बारात बड़ी धूमधाम के साथ दुल्हन के घर पहुंची थी। दोनों परिवार काफी खुश थे। दुल्हन अपने होने वाले राजकुमार से मिलने को बेताब जबकि दूल्हे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।
दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने के लिए बेताब था। बड़ी धूम-धाम के साथ दोनों की शादी हुई लेकिन सुहागरात के दिन दुल्हे को जो पता चला उसके होश ठिकाने आ गए है।
सुहागरात के मौके पर पति को पता चला कि उसकी पत्नी 5 महीने की प्रेग्नेंट है। इस खबर को सुनते ही न सिर्फ दुल्हे ही बल्कि उसके परिवारेे के लोगों के भी होश उड़ गए और पति को इस सारी घटना की जानकारी पुलिस को देनी पड़़ी है।

पति का आरोप है कि उसने जब पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर अपने ससुराल वालों को बताई लेकिन ससुराल वालों ने उल्टा उसको डाटने लगे और बोले कि झूठे मामले में फंसा देंगी। अगर मुकदमा से बचना है तो 10 लाख रुपये देने को कहा।
इसके बाद युवक मेरठ एसएसपी ऑफिस पंहुचा है और लिखित में अपनी शिकायत दर्र्ज कराकर मदद की गुहार लगायी है। वहीं उसके पिता ने बताया कि शादी की रात में ही दुल्हन ने उसके बेटे से कहा था कि उसके पेट मे दर्द है।
लेकिन तब किसी उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था। पति ने अपनी मां को सारी बतायी तब उसे अस्पताल लाया गया है और जब अल्ट्रासाउंड हुआ तब पता लगा कि पत्नी 5 माह की प्रेग्नेंट निकली और पता चला कि उसके पेट मे जुड़वा बच्चे पल रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच क रही है। कुल मिलाकर दुल्हन के इस सच को जानकार पूरे घर में हंगामा मच गया है और दोनों के घरवालों के बीच जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
