जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रतिक्रिया दी. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यूपी में भी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि से लोग त्रस्त हैं. चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को इन लोगों के हित में कुछ योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए, जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके.”

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का प्रयागराज के महाकुंभ के लिए यह बहुत बड़ा उपहार होगा. इससे लोगों को कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी. यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी को खत्म होगा.
अत्याचार हो रहा है- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हमारे सारे बब्बर शेर डटे हैं निश्चित तौर पर अत्याचार और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता डटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब देगा. आज किसानों के साथ जो अत्याचार हो रहा है, महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है, हमारे बच्चे जलकर मर रहे हैं, आज किसानों का सामान नहीं खरीदा जा रहा है.”
ये भी पढ़ें-नितिन गडकरी व ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी भेजेगी नोटिस, जानें वजह
अजय राय ने कहा कि संभल को जला दिया गया ये कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बर्दाश्त करेगा और कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर लड़ेगा. गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने यूपी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस वजह से यूपी कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					