जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा करने में सबसे पीछे रहने वाली पार्टी बसपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

दरअसल बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की अमरोहा की लोकसभा सीट पर डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. डॉक्टर मुजाहिद हुसैन मूल रूप से गाजियाबाद के डसना के रहने वाले हैं. वह पेशे से बीयूएमएस डॉक्टर हैं और 2 साल पहले ही वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे.
बता दे कि डॉक्टर मुजाहिद हुसैन की पत्नी बागेजहां डासना की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं. बसपा के पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन रानी , नगीना के सांसद गिरीश चंद्र और जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को जोया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें-आज महाशिवरात्रि पर बना बेहद शुभ संयोग, इतने बजे से शुरू शुभ मुहूर्त
डॉक्टर मुजाहिद हुसैन का ऐलान होने के बाद बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस टिकट का विरोध शुरू कर दिया और बाहरी प्रत्याशी घोषित करने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हाथों में तख्ती लेकर डॉक्टर मुजाहिद हुसैन का विरोध किया. नाराज़ बसपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए टिकट का बहिष्कार कर चले गए.
भाजपा ने तंवर सिंह कंवर को बनाया प्रत्याशी
वही अमरोहा से भाजपा ने तंवर सिंह कंवर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वह 2014 में इस लोक सभा सीट से जीते थे लेकिन 2019 में कुंवर दानिश अली से चुनाव हार गए थे. अब बसपा ने डॉ मुजाहिद हुसैन को अमरोहा लोक सभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
