मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मस्जिद कमिटी की याचिका खारिज की. मस्जिद कमिटी ने विवाद से जुड़े 15 मुकदमों को एक साथ जोड़कर सुनवाई करने के हाई कोर्ट के फैसले का विरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह विषय हाईकोर्ट में ही रखें.

हालांकि, यहां स्पष्ट करना जरूरी है कि सभी मुकदमों को मथुरा जिला अदालत से हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. मस्जिद कमिटी की उस याचिका पर अप्रैल में सुनवाई होगी. आज का मामला 18 में से 15 केस को एक साथ जोड़ने के खिलाफ था. सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल नहीं दिया है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
