जुबिली स्पेशल डेस्क
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को उस समय तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे सिटी कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
दरअसल, टिकैत के हालिया पहलगाम हमले पर दिए बयान से स्थानीय लोग खासे नाराज़ थे। इस नाराज़गी ने टाउन हॉल में हंगामे का रूप ले लिया, जहां भीड़ ने राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान उनकी पगड़ी गिर गई और उनके सिर पर लाठी से वार किए जाने का भी आरोप लगा है।
पुलिस ने बचाई जान
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर राकेश टिकैत को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ जन आक्रोश रैली में भड़का गुस्सा
इस कार्यक्रम से पहले पाकिस्तान के विरुद्ध एक विशाल जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी, जिसमें हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। रैली के दौरान ही टिकैत के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा, जिसे विरोध प्रदर्शन और बाद में हिंसा में तब्दील होते देर नहीं लगी।
ये भी पढ़ें-मायावती की सियासी चाल से BJP और SP में बढ़ी टेंशन, कहा: “वोट हमारा, राज तुम्हारा–नहीं चलेगा”
ये भी पढ़ें-महंगी दवाओं पर लगेगा ब्रेक? सुप्रीम कोर्ट ने उठाई जेनेरिक दवाओं की आवाज”
राकेश टिकैत के सिर पर झंडे की लाठी से प्रहार करने की कोशिश के दौरान उनकी पगड़ी गिरी वीडियो में देखें..
पहलगाम हमले के विरोध में मुजफ्फरपुर में किसान नेता टिकैत की जनआक्रोश रैली थी
रैली के दौरान राकेश टिकैत का कुछ लोगों ने विरोध किया विरोध करने वाले आखिर कौन लोग हो सकते हैं? pic.twitter.com/hKvPqAoU0U
— Bhanu Nand (@BhanuNand) May 2, 2025
टिकैत के बयान पर क्यों मचा बवाल?
हाल के दिनों में राकेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया, उसे कई संगठन राष्ट्र विरोधी मान रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि टिकैत का रुख हमले को लेकर स्पष्ट और सख्त नहीं था, जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुंची।
बता दे कि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि इस घटना से किसे फायदा हो रहा है? चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं. कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, जवाब उसी के पास है। ” राकेश टिकैत के इस बयान में उन्होंने हमले के पीछे आंतरिक साजिश का इशारा किया था।