जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना के सिंकदराबाद में मंगलवार की सुबह एक भयानक हादया हो गया। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। 5 लोग गंभीर रूप से झुलस भी गये हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम की बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। आग बिल्डिंग के दूसरे तल पर लगी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही।

बता दे कि हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगी है। शोरूम के ऊपर लॉज हैं, जिसमें कई लोग फंस गए थे। अब तक इस घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर डीसीपी के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर रकर कहा कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा। घायलों को 50,000 रुपये का भुआवजा मिलेगा।
ये भी पढ़ें-Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में गलती से भी ना करें इन चीजों का सेवन, वरना सहना…
ये भी पढ़ें-सनी लियोनी ने इस ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें फोटो
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
