Monday - 6 October 2025 - 9:48 AM

जयपुर SMS अस्पताल में भीषण आग, ICU वार्ड में 8 मरीजों की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में रविवार देर रात लगी आग ने बड़ा हादसा कर दिया। अस्पताल के ICU वार्ड में धुआं भरने से 8 मरीजों की मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या बढ़कर 8 हो गई।

जिम्मेदारी पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि आख़िर लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।

यह समिति आग लगने के कारणों, अस्पताल प्रबंधन की भूमिका, ICU और ट्रॉमा सेंटर में मौजूद अग्निशमन व्यवस्था, मरीजों की सुरक्षा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट देगी।

अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “SMS अस्पताल के ICU में आग लगने से 8 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है।

ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें। राज्य सरकार को चाहिए कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।”

परिजनों और चश्मदीदों के आरोप

इस हादसे में 25 वर्षीय पिंटू नामक मरीज की भी मौत हो गई। उसके परिजन ने आरोप लगाया कि रात करीब 11:20 बजे ICU में धुआं उठने की जानकारी स्टाफ को दी गई थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई नहीं हुई।

चश्मदीदों के अनुसार, धुआं बढ़ने पर कुछ डॉक्टर और स्टाफ नीचे कंपाउंड में चले गए और मरीजों को वहीं छोड़ दिया। इस बीच हालात इतने बिगड़ गए कि मरीजों को ICU से बाहर निकालना मुश्किल हो गया। स्थानीय लोगों और कुछ कर्मचारियों ने मिलकर 4–5 मरीजों को बाहर निकाला, लेकिन पिंटू को बचाया नहीं जा सका।

परिजनों का कहना है कि पिंटू की तबीयत अब काफी ठीक थी और उसे 1–2 दिन में डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन आग की लापरवाही ने उसकी जान ले ली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com