Monday - 30 June 2025 - 12:41 PM

तेलंगाना की सीगाची केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 मजदूरों की मौत, 20 घायल

जुबिली न्यूज डेस्क 

तेलंगाना. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। जिले के पाशा मेलाराम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत की खबर है, जबकि 20 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, वहीं घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को हैदराबाद के अस्पतालों में रेफर किया गया है।

धमाके से दहशत, मजदूरों में अफरा-तफरी

चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कुछ मजदूर धमाके की तीव्रता से 100 मीटर तक दूर जा गिरे।

धमाके के तुरंत बाद पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। आसपास के इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।

मलबे में फंसे मजदूरों की आशंका

इस हादसे में फैक्ट्री की मुख्य इमारत धमाके के दबाव से ढह गई है। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत दल मलबा हटाकर अंदर तलाश कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर खाली करवा दिया है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है।

परिवार वाले फैक्ट्री के बाहर जमा

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सीगाची केमिकल फैक्ट्री में दवाओं में उपयोग होने वाले केमिकल पाउडर का निर्माण किया जाता है। यहां 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं, जिनमें से कई उत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से हैं।

हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें घटना की जानकारी दी जा रही है।

108 एंबुलेंस और मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद

घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचे। टनचेरु अस्पताल में घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है, वहीं गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को हैदराबाद भेजा गया है।

प्रशासन ने मीडिया को बताया कि धमाके का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि रिएक्टर फटा या फिर केमिकल लीकेज के चलते धमाका हुआ।

अधिकारियों ने कहा – प्राथमिकता राहत और बचाव

घटना के बाद जिला कलेक्टर और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों का कहना है कि पहली प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालना और घायलों को सुरक्षित इलाज देना है।

सुरक्षा और अग्निशमन विभाग यह भी जांच कर रहे हैं कि फैक्ट्री में फायर सेफ्टी और रिएक्टर प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं।

ये भी पढ़ें-बंगाल में भड़का भाषा विवाद, ‘बांग्ला पोक्खो’ ने किया विरोध प्रदर्शन

अब तक की स्थिति –

जानकारी विवरण
घटना का समय सुबह 9:00 बजे
स्थान सीगाची केमिकल फैक्ट्री, पाशा मेलाराम, संगारेड्डी
मृतक 5 (संभावित)
घायल 20+ (कुछ की हालत गंभीर)
कार्रवाई आग पर काबू पाने की कोशिश, राहत-बचाव कार्य जारी
जांच फैक्ट्री के संचालन, सेफ्टी प्रोटोकॉल और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू

एक बार फिर सवालों के घेरे में औद्योगिक सुरक्षा

तेलंगाना की इस घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से फैक्ट्री का रिएक्टर फटा और चंद मिनटों में आग फैली, वह दिखाता है कि सुरक्षा उपाय या तो थे ही नहीं या गंभीर लापरवाही हुई है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त मानक बनाए जाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com