जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल के निधन के बाद पहला पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में मंदिर ने पति के साथ के अच्छे दिनों की याद दिलाने वाली 3 तस्वीरें पोस्ट की हैं।
मंदिरा बेदी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, बस टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया है।

मालूम हो कि बीते दिनों कार्डिएक अरेस्ट की वजह से राज कौशल का निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है।
डिलीट कर चुकी हैं प्रोफाइल फोटो
अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने पति राज कौशल के निधन के बाद कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में मंदिरा और राज गले में मेडल पहने हैं और वाइन के साथ सेलिब्रिट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा अपनी डीपी भी हटा चुकी हैं। फोटो की जगह सिर्फ ब्लैक स्पेस दिख रहा है। बीती 30 जून की सुबह राज कौशल को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था।
राज कौशल के चौथे पर उनके परिवार के लोग और फ्रेंड्स इकट्ठे हुए थे। उनके करीबी अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि राज उनके बीच नहीं हैं। मौनी रॉय ने चौथे की तस्वीर पोस्ट करके लिखा था, हम सब तुम्हें याद करते हैं राजी। अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा।
View this post on Instagram
राज कौशल के म्यूजिक डायरेक्टर फ्रेंड ने ईटाइम्स को इंटरव्यू में बताया था कि राज को शाम से तबीयत खराब लग रही थी। उन्होंने एंटी-एसिड दवा खा ली थी। लेकिन देर रात उनकी दिक्कत बढ़ गई तब राज ने मंदिरा से कहा कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ रहा है। मंदिरा आशीष चौधरी के साथ उनको हॉस्पिटल ले जा रही थीं लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
