जुबिली स्पेशल डेस्क
बंगाल में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। दरअसल कोलकाता में हुए रेप कांड के बाद बंगाल में सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
अभी तक डॉक्टरों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था हालांकि उनका प्रदर्शन अब खत्म हो गया है लेकिन राजनीतिक तौर पर वहां पर अभी स्थिति सामान्य नहीं है।
कोलकाता रेप कांड को लेकर भाजपा लगातार ममता पर हमलावर है और उनकी स्थिति की मांग कर रही है हालांकि ममता बनर्जी ने अब पीएम मोदी से लेकर पूरे भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने ऐसी केंद्र सरकार अभी तक नहीं देखी. मणिपुर को अभी भी इंसाफ का इंतज़ार है। अगर इस्तीफा मांगना है तो पहले प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगो. मेरा पुलिस का सैल्यूट हैं, जो बीजेपी के खेल में नहीं फंसे और किसी की जान नहीं जाने दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दम है तो उन्हें बलात्कार के खिलाफ कानून लाना चाहिए. पीएम मोदी और बीजेपी चाहे जितनी भी फंडिंग कर ले, मेरे खिलाफ कुछ नहीं होगा। कोई सोच रहा है कि ये बांग्लादेश है।
मैं बांग्लादेश को पसंद करती हूं, क्योंकि वहां एक भाषा है, लेकिन याद रहे ये एक अलग देश है। मोदी बाबू आप बंगाल में आग लगवा रहे? बंगाल में आग लगी तो असम में भी लगेगा, नार्थ ईस्ट में भी लगेगी, आपकी चेयर डगमगा जायेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
