जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. अर्जुन कपूर ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वह मलाइका संग रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मलाइका को वेलेंटाइन डे विश किया. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लाल दिल वाला इमोजी शामिल किया. अर्जुन और मलाइका ये तस्वीर वायरल हो रही है. इस बीच मलाइका एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने वेलेंटाइन के मौके पर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

दरअसल, मलाइका अरोड़ा को वायरल वीडियो में एयरपोर्ट में एंट्री और चेकइन करते हुए देखा गया. लेकिन लोगों का ध्यान उनके बॉडीगार्ड पर गया. मलाइका लाल रंग के एथलेटिक आउटफिट में खूबसूरत दिखीं. उनके बॉडीगार्ड को गाड़ी में से उनका हैंडबैग और जूस मग समेत कई समान निकालते हुए देखा गया. इतना ही नहीं, वह इन सामान को अपने हाथ में पकड़े-पकड़े मलाइका के पीछे चलते-चलते देखा गया.
नेटिजंस में मलाइका अरोड़ा को किया ट्रोल
नेटिजंस को मलाइका अरोड़ा की यही व्यवहार पसंद नहीं आया. उन्होंने मलाइका को बॉडीगार्ड का इस्तेमाल पर्सनल सामान उठाने के लिए करने के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया. हालांकि कई लोगों ने मलाइका के लुक की तारीफ भी की. कई लोगों ने उनकी फिटनेस की भी तारीफ की. लाल रंग एथलेटिक आउटफिट में बेहद सुंदर दिख रही थीं. उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए.
यूजर्स ने मलाइका अरोड़ा को दी नसीहत
वहीं, कई यूजर्स ने मलाइका अरोड़ा को नसीहत दी कि वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को भी कुछ फिटनेस टिप्स दें. उनका वजन बढ़ता जा रहा है. मलाइका और अर्जुन दोनों एक-दूसरे की काफी केयर करते हैं और अक्सर अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी में 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, लखनऊ के तीन अफसर भी बदले
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिलेशनशिप को साल 2019 में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. मलाइका ने अर्जुन को एक रोमांटिक पोस्ट अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. मलाइका मई 2017 में अपने अरबाज खान से अलग हो गई थीं.
ये भी पढ़ें-SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बढ़ाया लोन पर ब्याज
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
