जुबिली न्यूज डेस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैरी मिनाटी के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो विराट कोहली की बेज्जती करते नज़र आए हैं। कैरी कहते हैं कि विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए छोड़ा है क्योंकि उन्हें कभी सेलिब्रेट करने का मौका नहीं मिलता। रोहित भाई को देखो जब आदमी जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत नहीं पड़ती। सुन रहा है ना विराट।
https://twitter.com/123perthclassic/status/1771430983805571081
कैरी मिनाटी ने विराट को आईपीएल ट्रॉफी ना जीत पाने के लिए ट्रोल किया है जिस वजह से विराट फैंस उन पर बुरी तरह भड़क गए हैं। विराट फैंस ने एक्स पर SHAME ON CARRYMINATI ट्रेंड करा दिया है। इतना ही नहीं, फैंस तो स्टार स्पोर्ट्स से कैरी मिनाटी का ये वीडियो हटाने तक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस बार कैरी का रोस्ट वीडियो उन पर ही भारी पड़ गया है।
ये भी पढ़ें-इस होली पर 100 साल बाद बना खतरनाक संयोग, जानें किसे मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट के घर बेटे ने जन्म लिया है। हालांकि अब कोहली की मैदान पर वापसी हो गई है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था जिसमें विराट ने 21 रनों की पारी खेली।