जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी जहां इस वक्त राम मंदिर पर पूरा फोकस कर रही है तो दूसरी तरफ इंडिय गठबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है एकजुट रहना।
शनिवार को इंडिया गठबंधन की अहम बैठक हुई लेकिन इस बैठक में एक बार फिर कोई फैसला नहीं हो सका। दरअसल सीट शेयरिंग के साथ-साथ नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की बात हो रही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। विपक्षी इंडिया गठबंधन की शनिवार को एक वर्चुअल बैठक में दस दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया लेकिन कोई नतीजा एक बार नहीं निकला।

बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. लेकिन खुद नीतीश कुमार ने इसके लिए लालू यादव के नाम को आगे बढ़ा दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि लालू यादव जी सबसे वरिष्ठ हैं। उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाना चाहिए। वहीं बैठक से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने चेयरमैन कांग्रेस के नेता को बनाने की वकालत की है।
उनके अनुसार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए उनकी पार्टी के किसी नेता को ये जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं संयोजक नहीं बनना चाहता हूं।
मैं गठबंधन के बिना पद के लिए काम करूंगा। इससे पहले सीताराम येचुरी, सोनिया गांधी और ब्लॉक के अन्य नेताओं ने बैठक में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था लेकिन नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
