जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार-गुरुवार (22-23 अक्टूबर) की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जयपुर से बिहार के मधुबनी जा रही एक लग्जरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 150 यात्री सवार थे, जिनमें से 27 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताई जा रही है।
यह लग्जरी बस श्रीकृष्ण ट्रेवल्स की थी, जिसका नंबर NL 07B 0768 बताया गया है। बस में सवार अधिकांश यात्री छठ पर्व मनाने अपने घर जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब बस एनएच-28 (NH-28) पर तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।
स्थानीय लोगों ने संभाली राहत की कमान
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्री चीख-पुकार करने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद शुरू की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल घायलों में किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।
त्योहारी भीड़ में हादसों का बढ़ा खतरा
घटना के समय बस में ज्यादातर लोग बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे, जो छठ पर्व पर अपने घर लौट रहे थे। दिवाली और भाई दूज के बाद बिहार और पूर्वी यूपी के मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बीच कुशीनगर का यह हादसा त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बस को सड़क किनारे से हटाने का काम किया गया और यातायात बहाल कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय प्रशासन की अपील
कुशीनगर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करते समय सुरक्षित और सतर्क ड्राइविंग को प्राथमिकता दें। वहीं, बस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि ड्राइवरों को पर्याप्त आराम देकर ही यात्रा पर भेजा जाए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।